विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड नं. 01 चोरसण्ड दक्षिणी अम्बेडकर बस्ती में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर व अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह, डीपीएम खुशबू यादव की उपस्थिति में कराया गया। इस दौरान नगर पंचायत सीमान्तर्गत क्रमशः 05-05 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। सरकारी योजनाओं के बारे स्थानीय लोगों तथा उपस्थित सभी लोगों को जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी ने प्लास्टिक का प्रोयोग न करने व खुले में शौच न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने नगर को स्वच्छ बनाये रखने में नगर पंचायत का सहयोग करें। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चोरसंड की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जाँच किया। इस दौरान डॉ. मनोज गौतम, सभासद मो. आसिफ़, मोत्र तौफ़ीक़, देवेन्द्र प्रताप पाल, मनीष कुमार, शीशवंश सिंह, अतीक अहमद, अजीत विश्वकर्मा, मनोज यादव, सिकन्दर यादव, नगमा बानो, सबीना अंसारी, अनुपमा भारती, सरिता देवी, छगन सोनकर, लिपिक हरेन्द्र कुमार बिंद, नाहर यादव, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments