समाजसेवी दिलीप ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे एक लाख मास्क

समाजसेवी दिलीप ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे एक लाख मास्क
जौनपुर। जनपद निवासी मिशन जिंदगी फाउंडेशन के संस्थापक/समाजसेवी दिलीप तिवारी ने रविवार की शाम अयोध्या धाम पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चम्पत राय के वरिष्ठ सहयोगी कार्यवाहक विजेन्द्र जी को एक लाख मास्क सौंपे। आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होने के पूर्व यह मास्क कारसेवकपुरम में मन्दिर ट्रस्ट से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं, सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम लोगों के लिये सौंपा गया है। वहीं समाजसेवी दिलीप तिवारी ने बताया कि आगे भी पांच लाख सर्जिकल हैंड ग्लब्स संस्था के सहयोग द्वारा ताइवान से मंगाया गया है जो दिल्ली पहुंच चुका है। जल्द ही मन्दिर ट्रस्ट को सौंपा जायेगा। मंदिर ट्रस्ट के लोगों से मिलकर बैठक के दौरान दिलीप तिवारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व ही सर्जिकल ग्लब्स की खेप मन्दिर ट्रस्ट को सौंपी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments