नदवतुल उलमा के पूर्व कुलपति की स्मृति में कम्बल वितरण
कम्बल पाकर 250 असहाय लोगों के चेहरे खिलखिला उठा
अजवद क़ासमी
जौनपुर यूपी:- शहर के बल्लौच टोला में रविवार को सेंट जोसेफ ग्रुप आफ स्कूल्स की तरफ से नदवतुल उलमा इस्लामिक विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति मौलाना अबुल इरफान खान नदवी की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई,कार्यक्रम में बढ़ती ठंड को देखते हुवे शहर के गरीब और असहाय लोगों में लगभग 200 कंबल वितरित किये गये, कार्यक्रम के आयोजक डाक्टर नोमान खान ने बताया कि पिछले 6 सालों ठंड के मौसम में धर्म और जाति से ऊपर उठ कर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन मौलाना अबुल इरफान खान नदवी एजुकेशनल सोसायटी की तरफ किया जाता रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता मौलाना अबुल इरफान खान नदवी ने निरंतर 42 सालों तक नदवतुल उलमा में अपनी सेवाएं दीं इसी के साथ साथ देश और प्रदेश की अलग अलग संस्थाओं सदस्य और चेयरमैन रहे,जिले अलग अलग क्षेत्रों में संचालित सेंट जोसेफ ग्रुप आफ स्कूल्स भी इसी संस्था के तहत चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी ने कहा कि सभी धर्म इंसानियत की सेवा का संदेश देने के साथ साथ सबको बराबरी के साथ जीने का संदेश देते हैं,इसलिए हमें समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए,मौलाना अबुल इरफान खान नदवी की स्मृति में पिछले 6 सालों से ठंड के मौसम में कंबल वितरण किया जा रहा,यह एक सराहनीय कार्य है जिसके माध्यम से आने वाली पीढ़ी को समाज सेवा करने की प्रेणा मिलती है,में इस कार्यक्रम में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सहयोग करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।
निखिलेश सिंह ने डाक्टर नोमान खान के साथ साथ स्थानीय सभासद अबूजर की प्रशंसा करते हुवे कहा कि मैं देखता हूं कि यह लोग शहर भर में जमीन पर उतर कर गरीब और जरूरतमंदों को ढूंढ ढूंढ कर उनकी मदद करते हैं नई पीढ़ी को इन लोगों से सीखने की आवश्यकता है,इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मौलाना अनवार कासमी,नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या,अंजू पाठक,सिपाह चौकी इंचार्ज स्नेहा राय,अबरार खान,वसीम अहमद,मोहम्मद बेलाल,डॉ अबू अकरम क़ासमी,डॉ सैय्यद क़मर अब्बास,फैसल यासीन, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रोग्राम का संचालन आसिफ एडवोकेट ने किया।
0 Comments