नगरपालिका अध्यक्ष ने ज़रूरतमंदों के बीच किया कम्बल वितरण कार्य

नगरपालिका अध्यक्ष ने ज़रूरतमंदों के बीच किया कम्बल वितरण कार्य
जौनपुर: डेरा यूसुफ जौनपुर के वार्ड नं 1 में जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगरपालिका परिषद द्वारा आस पास के छेत्रों में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी पंचायतों से जरूरतमंदों को बुलाया गया था।नगरपालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने इस कार्यक्रम का कंबल बांटकर उद्घाटन किया।अध्यक्ष पति राम सूरत मौर्या ने भी सभी ज़रूरत मंदों के बीच कम्बल वितरित किया।कम्बल वितरण को लेकर सुबह से ही परिसर में लोगों की भीड़ लगने लगी थी।इस कंबल वितरण कार्यक्रम में रामपुर डेरा यूसुफ,हरदीपुर,कोरापट्टी,लालदरवाजा स्थित के सभी ज़रूरत मंद जनता को मौक़ा दिया गया। लगभग400 असहाय व गरीबों के बीच कंबल बांटा गया। मौके पर बोलते हुए रामसूरत मौर्या ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है ।भीषण ठंड को देखते हुए नगर परिषद शहर के विभिन्न वार्डों में कंबल वितरण के साथ साथ अलाव की भी व्यवस्था की गई है।प्रशासन की तरफ से गली चौराहे और हॉस्पिटल में भी अलाव की व्यवस्था रही है।

Post a Comment

0 Comments