ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का किया गया आयोजन
मड़ियाहूं, जौनपुर। रामपुर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद बीपी सरोज मौजूद रहे। अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी बृजेश कुमार ने किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए सांसद बीपी सरोज ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जो लोग पात्र हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उन्हें लाभ देने के लिए उत्प्रेरित भी किया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई जिसमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अनेक योजनाओं के बारे में बताया गया। खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामपुर राकेश विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान दबिलहा मनोज कुमार, ग्राम प्रधान प्ररसथ संजय कुमार, भाजपा कार्यसमिति सदस्य प्रवीण कुमार पाण्डेय, भगवती प्रसाद पटेल, धर्मेन्द्र कुमार पटेल, राजन पटेल, दिलीप कुमार, मनीराम चौहान आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments