पुलिसकर्मियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का हुआ निधन
पुलिसकर्मियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
जौनपुर। बसपा सरकार में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री (बसपा) पारसनाथ मौर्य का लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनकी आयु 83 वर्ष की थी। उनके पुत्र समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव डा. राजीव रत्न मौर्य ने बताया कि वे लगभग 3 वर्षों की लंबी बीमारी से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते बुधवार की रात उनके निधन के बाद उनका शव गुरुवार सुबह उनके पैतृक आवास शीतला चौकियां स्थित भगौतीपुर लाया गया। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले आम जनमानस सहित राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। पुलिसकर्मियों ने उनके आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। फूलों से सजे वाहन में शव को अंत्येष्टि स्थल पचहटिया स्थित रामघाट ले जाया गया जहां मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र डा राजीव रत्न मौर्य ने दिया। इस मौके पर नगर पालिका जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, वर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा. राम सूरत मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, सपा नेता उमानाथ यादव, राहुल त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रदीप तिवारी, राधारमण तिवारी, जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय, राकेश मौर्य जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मनोज मौर्य, सभासद कलन्दर बिन्द एडवोकेट, राजेंद्र यादव, सहित तमाम क्षेत्रीय नेता, धर्म प्रचारक वाराणसी, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता, नायब तहसीलदार अजीत जायसवाल सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments