लायन्स क्लब क्षितिज ने गरीबों में बांटी लाई, गुड़, तिलवा व पतंग

लायन्स क्लब क्षितिज ने गरीबों में बांटी लाई, गुड़, तिलवा व पतंग
जौनपुर। जनपद की सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था लायन्स क्लब क्षितिज ने शहर के कई हिस्सों में घूमकर स्नान—दान के पवित्र पर्व मकर संक्रांति पर असहाय, जरूरतमन्द एवं गरीबों को लाई, गुड़, तिल व बच्चों में पतंग का वितरण किया। इस मौके पर सर्वप्रथम संस्थाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ व उनकी पूरी टीम ने चाचकपुर, सिपाह के मुसहर बस्ती में करीब 200 लोगों को लाई, गुड़, तिल के पैकेट व बच्चों को पतंग बांटकर समाज को एक नेक कार्य करने की सीख दी। ज़ोन चेयरपर्सन विष्णु सहाय एडवोकेट ने कहा कि हमारी संस्था सदैव इस बस्ती में आती रहती है। यह ऐसी बस्ती है जहां तक सरकार भी मदद नहीं पहुंचा पाती लेकिन हमारी संस्था लाक डाउन की विषम परिस्थितियां रही हो, उस समय से लेकर आज तक जो भी संभव मदद हो सकती है, सदैव करती रहती है। इसके उपरांत सद्भावना पुल पर करीब 100 पैकेट अन्न के वितरित किये गय। धर्मेन्द्र सेठ ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य ही है कि गरीबों व असहायों की मदद करना। उसी क्रम में हमारी संस्था समाज के निम्न वर्ग तक अपनी मदद पहुंचाने का कार्य करती है। इसके उपरांत लगभग 100 पैकेट लाई, गुण, तिल आदि नखास के बगल में असहाय लोगों में पूर्व अध्यक्ष जय कृष्ण साहू जैकी व कार्यक्रम संयोजक वैभव श्रीवास्तव की उपस्थिति में वितरित किया गया। इस नेक कार्य में प्रदीप श्रीवास्तव, जगन्नाथ मोदनवाल, संजय जयसवाल, नीरज सिंह, हसन अब्बास, कौशल त्रिपाठी, अतुल चतुर्वेदी, राम अचल मौर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यक्रम संयोजक वैभव श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments