बीएसए ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता के विशेष अभियान की शुरुआत,दिया स्वच्छता का संदेश

बीएसए ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता के विशेष अभियान की शुरुआत,दिया स्वच्छता का संदेश
 जौनपुर, 14 जनवरी, 2024:-कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के परिसर एवं कार्यालय कक्ष में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में धूमधाम से स्वच्छता अभियान की शुरुआत आज दिनांक 14 जनवरी 2024 को की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अग्रणी भूमिका निभाते हुए स्वयं कार्यालय परिसर में स्वयं झाड़ू लगाते हुए साफ सफाई की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा वार्ता के क्रम में बताया गया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में बना रहे मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। तदोपरांत दिनांक 24 जनवरी को संपूर्ण प्रदेश में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा। उक्त के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा विभाग जनपद जौनपुर में संचालित समस्त विद्यालयों के अंदर कक्षा कक्ष में, परिसर एवं उसके आसपास के किसी प्रकार की गंदगी या प्लास्टिक आदि की पूरी तरह से साफ सफाई विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा की गई है। दिनांक 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच सभी विद्यालयों भवनों को प्रकाशित किया जाएगा। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर एवं कक्षा कक्षों की सफाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कार्यालय के प्रधान सहायक श्री रमेश चंद्र वर्मा, वरिष्ठ सहायक श्री विंध्यवासिनी उपाध्याय, श्री विजय बहादुर शर्मा के साथ-साथ सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा ,समस्त जिला समन्वय, एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय जौनपुर के समस्त कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए साफ सफाई की गई।

Post a Comment

0 Comments