गोमती नदी में मिली युवती की लाश, शिनाख्त नहीं

गोमती नदी में मिली युवती की लाश, शिनाख्त नहीं
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलाव घाट स्थित गोमती नदी में सोमवार को दोपहर में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची जफराबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौके पर जुटी भीड़ द्वारा काफी प्रयास किये जाने के बावजूद भी युवती की शिनाख्त नही हो सकी। बताया जाता है कि क्षेत्र के बेलाव घाट स्थित गोमती नदी के किनारे कुछ युवक मवेशी चरा रहे थे तभी उनकी नजर गोमती नदी में तैरती हुई एक युवती की लाश पर पड़ी। देखते ही देखते नदी में लाश मिलने की खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी और मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जफराबाद सुरेन्द्र नाथ सिंह मयफोर्स मौके पर पहुॅचकर नदी में से युवती का शव बाहर निकलवाये और लोगों से आवश्यक पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिये। अज्ञात युवती गुलाबी कलर की स्वेटर, पीले कलर की शमीज एवं कत्थई कलर की ऊनी लोवर व मोजा पहनी हुई है। काफी प्रयास के बावजूद भी उसकी शिनाख्त नही हो सकी।

Post a Comment

0 Comments