आज दिनांक 9 /1/ 2024 को विकासखंड करंजाकला में स्थित धनेश्वर यादव महिला महाविद्यालय मोकलपुर नेवादा जौनपुर में सरकार द्वारा चलाई गई स्मार्टफोन वितरण योजना जो एक महत्वपूर्ण पहल है डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने वाली योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक महाविद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया
श्रीमती मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर के कर कमल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माननीय अध्यक्ष जी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के सपने को सार्थक करने में यह स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम शिक्षा जगत में ज्ञान को बिस्तर पर प्राप्त करने में तथा ऑनलाइन पढ़ाई करने में विद्यार्थी को बहुत ही सहयोग प्राप्त होता है।सरकार की यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य है।विशिष्ट अतिथि रामसूरत मौर्या ने कहा कि स्मार्टफोन का उपयोग विद्यार्थियों के द्वारा ज्ञान की वृद्धि करने में ही करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र कुमार यादव गुड्डू ने कहा कि आज का युग आधुनिक कंप्यूटर युग है।इस वैज्ञानिक युग में माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो डिजिटल इंडिया का एक सपना देखा था वह इस योजना में संचालित होती नजर आ रही है राजदेव यादव ने कहा कि देशभर में छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि शिक्षा देश के सभी परिवारों व बच्चों का अधिकार है तथा इस योजना को निरंतर गतिमान रखना चाहिए।राम मूरत यादव जिला अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जौनपुर में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को संस्कार का भी विकास निरंतर होना चाहिए जिसमें विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके और वह एक अच्छे नागरिक बनकर देश को ऊंचाइयों पर ले जाए जाने में अपनी विशेष योग्यताओं व कौशलों से सहयोग प्रदान करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कुमार यादव संस्थापक के द्वारा प्रारंभ हुआ।श्रीमती प्रिया यादव ने इस मौके पर प्रबंधक श्री श्याम बहादुर यादव मां कौशल्या सेकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य, शेर बहादुर यादव मां कौशल्या सेकेंडरी स्कूल डॉक्टर, जयप्रकाश यादव,विकास, अनिल ,श्रीमती रीता यादव, मिराज योगेंद्र डॉक्टर अनिल यादव और अनिल यादव प्रधानाध्यापक धन्नोपुर उपस्थित रहे।प्रबंधक श्री सतेंद्र बहादुर यादव, कंचन यादव तथा राय बहादुर यादव,सदानंद यादव जोगिंदर निषाद ,व्यवस्थापक श्री अमित यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं वंदन गीत से अध्यक्ष महोदय अभियुक्त होकर उन्हें पुरस्कार वितरित किए।वर्ष 2022-23 में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया ।अंतिम वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन देकर अध्यक्ष महोदय ने कहा इसका उपयोग सिर्फ पढ़ाई में करना और आगे बढ़ाना यही लक्ष्य होना चाहिए। महाविद्यालय के जियोग्राफी प्रवक्ता अनिल यादव ने कहा कि स्मार्टफोन का प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के द्वारा पुस्तक के बोझ को हल्का करने के लिए तथा ज्ञान को बढ़ाने के लिए सरलता पूर्वक प्राप्त करने में सहयोग होगा l अंत में कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष द्वारा किया गया।
0 Comments