आधुनिक भारत के रचनाकार व युवाओं के आदर्श रहे स्वामी विवेकानन्द- राकेश श्रीवास्तव

आधुनिक भारत के रचनाकार व युवाओं के आदर्श रहे स्वामी विवेकानन्द- राकेश श्रीवास्तव

कायस्थ महासभा ने मनाई स्वामी विवेकानन्द की 160वीं जयंती

जौनपुर। कलकत्ता में जन्मे विवेकानंद जी राम कृष्ण परम हंस को अपना गुरु मानते थे, हिंदुत्व की जों व्याख्या विवेकानंद जी ने शिकागो में कर  सनातन धर्म का परचम लहराया वह पूरी दुनिया में प्रासंगिक है, युवाओं को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उपरोक्त बाते कर्मचारी नेता राकेश  श्रीवास्तव  प्रदेशहासचिव/जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर द्वारा  स्वामी विवेकानंद पार्क ख्वाजदोस्त्त सिपाह में स्वामी जी के प्रतिमा पर  माल्यार्पण के बाद उपस्थिति स्वातीय बंधुओ को संबोधित करतें हुए कही। । युवा अध्यक्ष अमित भारत  ने विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश  डालते हुए, स्वामी से जुड़े कई प्रसंग बताए साथ ही युवाओं को महासभा से जुड़ने का  आह्वान किया। संचालन महासचिव संजय अस्थाना ने किया ।  इस अवसर पर आंनद मोहन श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, दया शंकर निगम, शशि श्रीवास्तव गुड्डू,   दिनेश श्रीवास्तव,  राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव चुम्मन , मनीष श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,  राहुल, अर्जुन आदि स्वातीय बंधु उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments