नारायण के मार्गदर्शन एवं नियाज की देख—रेख में सम्पन्न हो रहा प्रशिक्षण

नारायण के मार्गदर्शन एवं नियाज की देख—रेख में सम्पन्न हो रहा प्रशिक्षण
जौनपुर। फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विस के स्टेट कोऑर्डिनेटर नारायण यादव के मार्गदर्शन व प्रोजेक्ट मैनेजर नियाज अहमद की देख—रेख में प्रशिक्षण पूर्ण होने की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसी के तहत स्व. मुकुल सिंह प्राथमिक विद्यालय नेवादा के सभी प्रशिक्षणार्थी उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, हेल्थकेयर के जीडीए प्रशिक्षण लिये। इसके पश्चात जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जिला अस्पताल के सभी विभागों में प्रशिक्षण के तहत सेवा देंगे। प्रशिक्षण को सफल बनाने में कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक शशिकांत सरोज व एमआईएस प्रबंधक ममता पांडेय सहित विभाग की पूरी टीम के दिशा निर्देश व सहयोग से प्रशिक्षण संपन्न हो पाया। वहीं जिला प्रभारी सुशांत चौबे, प्रबंधक ऋषिकेश विश्वकर्मा, शिक्षिका अंजली पाठक, प्रेम प्रकाश आदि ने फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विस के प्रति आभार प्रकट किये।

Post a Comment

0 Comments