जौनपुर। नगर के राज इण्टर कालेज में मां लालती ताइक्वांडो एसोसिएशन के करीब 15 खिलाड़ियों को सम्मान पत्र दिया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि सतरूद्र प्रताप पूर्व सदस्य एनवाईकेएस युवा एवं खेल मंत्रालय एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता और रविंद्र मिश्र ने दिया जहां प्रधानाचार्य डा. संजय चौबे भी मौजूद रहे। सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि अभी हाल में शीतल उपाध्याय का नेशनल में चयन होने से खुशी दुगुनी हो गई है। इस अवसर पर कॉलेज का पूरा स्टाफ, अभिषेक मिश्रा, तरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments