राज्यसभा चुनावों का ऐलान , सर्वाधिक UP से बनेंगे MP
नई दिल्ली । राज्यसभा चुनावों का ऐलान , 27 फ़रवरी को मतदान,UP से सर्वाधिक MP बनेंगे ।
यूपी में राज्यसभा सीटों पर निर्णायक जंग, यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होगा
आंकडों में जीतने की स्थिति सिर्फ बीजेपी और सपा की
10 में से 7 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं
राज्यसभा की 3 सीटें समाजवादी पार्टी को मिलेंगी
विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी को 7 सीटें
सपा गठबंधन के पास 3 सीटों के लिए पर्याप्त विधायक
यूपी में राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होने के आसार
नामांकन के अंतिम दिन 15 फरवरी को स्थिति स्पष्ट होगी ।
0 Comments