पूविवि सुहेलदेव के 20 स्वयंसेवकों का दल पंजाब रवाना

पूविवि सुहेलदेव के 20 स्वयंसेवकों का दल पंजाब रवाना
सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में 10 स्वयंसेवक पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं 10 स्वयंसेवक महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का दल चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पंजाब के लिए रविवार को रवाना हुआ। कुलपति प्रो वंदना सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई प्रेषित करते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त किया। वित्त अधिकारी संजय राय एवं कार्यक्रम समन्वयक डा. राज बहादुर यादव ने विश्वविद्यालय परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। दल का नेतृत्व डा. तमन्ना नाज़, कार्यक्रम अधिकारी सल्तनत बहादुर पीजी कालेज जौनपुर कर रही हैं। 5 से 11 फरवरी तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व होगा जिसमें स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं सहित 20 सदस्यीय यह दल उत्तर प्रदेश की सभ्यता एवं संस्कृति का प्रदर्शन शिविर में प्रतिभाग करेगा। इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव, डॉ अवधेश मौर्य, डॉ सोमारू राम, सर्वेश यादव सहित तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments