जौनपुर। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि के नेतृत्व में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से निःशुल्क शिविर वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इस वर्ष इसी कड़ी में मंगलवार को मां शारदा शक्तिपीठ मैहर देवी में संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय ने शिविर का आयोजन किया जहां उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब का उद्देश्य स्वयं से बढ़कर दूसरों की सेवा है। संस्था में आने के पश्च्यात से विगत 8 वर्षों से प्रत्येक वर्ष इस शिविर का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें मोतियाबिन्द से पीड़ित व्यक्ति को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज जिसमें लेंस, दवा, चश्मा इत्यादि निःशुल्क रूप से प्रदान किया जाता है। ऑपरेशन को कुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा सीएमओ जौनपुर की निगरानी में किया जाता है। इसके पहले शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डा. अजय पांडेय ने किया जिसके बाद मोतियाबिंद के अतिरिक्त अन्य प्रकार के नेत्र रोगों से पीड़ितों को नि:शुल्क चिकित्कीय परामर्श दिया गया। पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने बताया कि शिविर में 70 से ज्यादा मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें 30 का मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य स्थिति में पाया गया। 7 फरवरी व 13 फरवरी को इन मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। इस अवसर पर चयनित अध्यक्ष श्याम वर्मा, राजकीय लीलावती आंख अस्पताल के डा. मुकेश वर्मा, सचिव विवेक सेठी, डा. बृजेश कन्नौजिया, राजीव साहू, मनीष चन्द्रा, अंकित जी, डा. अभिषेक जी, वृद्धाश्रम के केयर टेकर रवि चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments