औलिया सीरत कमेटी ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

औलिया सीरत कमेटी ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। औलिया सीरत कमेटी के बैनर तले जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया जिस पर उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर बताया गया कि 8 फरवरी को शहर में कौमी एकजहती का जलसा, जुलूस निकाला जाएगा जिसके लिए प्रशासन की पहले की तरह सभी सहयोग जरूरी है। इस सम्बंध में औलिया सीरत कमेटी के साबिक अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी ने मीडिया को बताया कि जुलूस जशने मेराज उन नबी स०अ०व० 26 रजब मुताबिक शनिवार को औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार में जलसा व क़ौमी एकजहती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विभिन्न अंजुमनों व फन सिपाहगिरी अखाड़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। श्री अंसारी ने बताया कि जुलूस अल्लाह के रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के मेराज यानी अर्शे मोअल्ला सातवें आसमान पर गये। वहां अल्लाह से बात किया और वहीं पर नमाज़ का तोहफा मिला जो नमाज़ में अल्लाह के रुबरु होते हैं, इसलिए हम लोग जुलूस जश्ने मेराज उन नबी स०अ०व० चांद की तारीख़ 26 रजब मुताबिक 8 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर अनवारूल हक गुड्डू, साबिक, शम्स तबरेज़, मो० साबिर राजा, मो० अकरम मंसूरी, अन्सार इदरीसी, राजा नवाब, रेयाजुददीन अल्वी, मो० बेलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments