( सोहराब )
जौनपुर: बेसिक शिक्षा विभाग, जौनपुर के कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला समन्यवक ने प्रतिभाग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन, बालिका शिक्षा, एम0डी0एम0 एवं यू-डायस समेत अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा ब्लॉकवार की गयी। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण को गुणवत्ता पूर्ण किये जाने, ब्लॉक टास्क फोर्स निरीक्षण को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त जिला समन्वयक को जनपद स्तरीय टास्क फोर्स निरीक्षण पूर्ण करने एवं अन्य विभागीय गतिविधियों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
0 Comments