रक्तदान जीवन बचाने में सहायक- डॉ सुभाष

क्तदान जीवन बचाने में सहायक- डॉ सुभाष

ग्लोबल हॉस्पिटल में लगा रक्तदान शिविर

आज़मगढ़।शहर के मऊ रोड स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 15 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर प्लास्टिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कदम है जो समाज में स्वास्थ्य सेवा में मदद करता है। यह आपके रक्त को जरूरतमंदों तक पहुँचाकर जीवन बचाने में सहायक होता है। रक्तदान से आप अन्य लोगों की जिंदगी बचा  सकते हैं और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को सहायता प्रदान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनके मन में रक्तदान को लेकर बहुत सी भ्रांतियां है। हम सभी को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिये।
इस अवसर पर हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिप्रा सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि जीवन में जब भी अवसर मिले  पुरुष 90 दिन और महिला 120 दिन के अंतराल पर रक्तदान करते रहे।
इस अवसर में हॉस्पिटल और आईएमए के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments