काजीहद नदी के पास तड़िया में धड़ल्ले से हो रहा लाखों का जुआ

काजीहद नदी के पास तड़िया में धड़ल्ले से हो रहा लाखों का जुआ
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत काजीहद नदी के पास धड़ल्ले से लाखों रूपये तक जुआ हो रहा है जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। कुछ दिन पहले नूरपुर नदी पर जुआ हो रहा था। ग्रामीणों ने मना किया तो वहां बंद हुई लेकिन अब लगातार काजीहद नदी के पास तडिया पर खेलने लगे हैं। यहां दूर-दूर के जुआरी अपना भाग्य आजमाने दिन—प्रतिदिन आते हैं। लोगों की मानें तो इन जुआरियों को शरण देने वाले कई लोग हैं जिनमें एक ठेकेदार व एक किसी जनपद में होमगार्ड भी है। क्षेत्रीय लोगों के मना करने के बावजूद भी जुआरी नहीं मान रहे हैं जिससे क्षेत्र के बच्चों के ऊपर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षा, रोजगार, खेल आदि के क्षेत्रों में अपना भविष्य ढूढ़ने वाले ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने उपरोक्त स्थान पर आकर जुआ खेलने एवं जुआ खिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये जिला एवं पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

0 Comments