जौनपुर। स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन शाखा नगर पालिका परिषद जौनपुर की बैठक रविवार को नगर पालिका परिषद जौनपुर स्थित टाऊन हाल के मैदान में सम्पन्न हुयी। बैठक में संगठन के संरक्षक विनोद कुमार सिंह, श्रीमोहन यादव, संजय पाठक, अनिल यादव, अध्यक्ष कमरुद्दीन, महामंत्री लखन, दिलशाद, उमेश सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कर्मचारियों ने अपनी एकता का परिचय दिया और पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं के विषय में अवगत कराते हुए उसके समुचित निदान हेतु पालिका अधिकारियों से निवेदन करने हेतु आश्वस्त किया। संरक्षक विनोद सिंह ने मुख्य समस्या आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन से की जाने वाली ईपीएफ की धनराशि खाते में सेवा प्रदाता द्वारा पूरी धनराशि न जमा करने का प्रश्न उठाते हुए उनके धनराशि जमा कराने एवं नियमित जमा कराने की बात कही तथा सफाई कर्मचारियों से गुजारिश किया कि वे अपने अपने जिम्मेदारियों को बखूबी समझे और पूरी मेहनत व लगन से कार्य करें। सभासद के माध्यम से अपील किया कि उनके क्षेत्र की जनता को जागरूक कर नियमित समय से कूड़ा घर से निकाले ताकि बेहतर सफाई रहे और प्रदेश में यह नगर पालिका स्वच्छता के मामले में अग्रणी हो।
0 Comments