बीएसए ने किया आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण

बीएसए ने किया आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण 
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में फरवरी माह की शुरुआत निरीक्षणों से हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए शौक्षिक गुणवत्ता और निपुण भारत लक्ष्य के अंर्तगत निपुणता की जांच की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखंड धर्मापुर के प्राथमिक विद्यालय किरतापुर, कंपोजिट विद्यालय संरेमू, प्राथमिक विद्यालय कोतवालपुर, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर, प्राथमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर एवं विकासखंड मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय निशान का औचक निरीक्षण किया गया।
बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय किरतापुर एवं कंपोजिट विद्यालय संरेमू का स्थलीय निरीक्षण क्रमशः अपरान्ह 12:20 व 01:00 बजे किया गया। दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र धर्मापुर पर गए हुए पाए गए। विद्यालय में कार्यरत शेष सभी कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित पाए गए। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। प्रधानाध्यापक के प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए जाने के कारण महत्वपूर्ण विद्यालयी अभिलेखों का अवलोकन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नहीं किया जा सका। 
प्राथमिक विद्यालय निशान, विकास क्षेत्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा अपराह्न 1:30 पर किया गया। श्री कामाख्या नारायण राय प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करने के पश्चात निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर उपस्थित हुए।
विद्यालय प्रांगण में जर्जर भवन अवस्थित होने के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक को जर्जर भवन के संबंध में प्रस्ताव एवं भवन में शिक्षण कार्य बंद करने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त ₹50000 कंपोजिट धनराशि विद्यालय द्वारा व्यय की हुई पायी गयी।विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता के प्रति संतोष जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं अनुपस्थित छात्रों के अभिभावक से दैनिक वार्ता एवं रजिस्टर बनाने हेतु निर्देश दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय कोतवालपुर, विकास क्षेत्र धर्मापुर का औचक निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपराह्न 01:50 पर किया गया। श्री राम रक्षा यादव प्रधानाध्यापक दिनांक 29 जनवरी 2024 से चिकित्सकीय अवकाश पर पाए गये। विद्यालय में कार्यरत शेष सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 72 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 35 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय की छात्र उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि अनुपस्थित छात्रों के विवरण को पंजिका में अद्यतन नहीं किया गया है। जिसके कारण बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा बादशाहपुर, विकास क्षेत्र धर्मापुर का स्थलीय निरीक्षण अपराह्न 02:20 पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। श्री ओम प्रकाश सिंह सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। विद्यालय में कार्यरत से समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल नामांकित 135 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 30 छात्र उपस्थित पाए गए। गत वर्ष विद्यालय को प्राप्त ₹50000 रुपए के सापेक्ष आय व्यय पंजिका प्रधानाध्यापक द्वारा अवलोकित नहीं कराई जा सकी। छात्रों उपस्थित पंजिका के अवलोकन में बीएसए द्वारा पाया गया कि अनुपस्थित छात्रों के विवरण को विद्यालय द्वारा रिक्त छोड़ा गया है। मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि पंजिका में लाभार्थी छात्रों का विवरण अंकित नहीं किया गया है। विद्यालय प्रांगण साफ सुथरा नहीं पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए कारण बताओं नोटिस निर्गत की गई।
प्राथमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर विकास क्षेत्र धर्मापुर का औचक निरीक्षण बीएसए द्वारा अपराह्न 02:30 पर किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक विकास श्रीमती सुमन मौर्य छात्रों के आधार पंजीकरण हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गई हुई पाई गई। विद्यालय में कार्यरत शेष समस्त कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित पाया गया है। विद्यालय में अध्यनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। विद्यालय में छात्रों के बैठने हेतु डेस्क बेंच ना होने के कारण मौके पर ही बीएसए द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत धर्मापुर से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर कार्य योजना बनाकर विद्यालय में डेस्क बेंच उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया।

Post a Comment

0 Comments