चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम से सोमवार की सुबह आईएएस अभिषेक सिंह ने अयोध्या दर्शन—पूजन के लिए एक बस रवाना किया। बस रवानगी के पहले भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने पूजन—पाठ कराया जिसके बाद श्री सिंह ने नारियल फोड़कर बस में सवार रामभक्तों को श्रीराम लिखे अंगवस्त्रम पहनाकर चौकियां धाम से आगे के लिये रवाना किया। जय श्रीराम के उद्घोष से यात्रा आरम्भ किया गया जहां श्री सिंह ने जनपदवासियों से कहा कि यात्रा करने से पूर्व जिन भक्तों को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के नवमंदिर का दर्शन पूजन करना है, व्हाटस नंबर 7800011101 पर जय श्रीराम लिखकर भेजें। एक लिंक आएगा जिसके खोलने पर फार्म मिलेगा। उसे भरकर भेजें तो ऐसे में आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। इसी क्रम में सोमवार सुबह 11 बजे चौकियां धाम से ट्रायल के तौर पर एक बस रवाना किया गया। 8 फरवरी से नियमित 5 बस चौकियां धाम से अयोध्या के लिए भेजी जाएगी। इस अवसर पर राधेश्याम सिंह, मोगेश सिंह, करन सिंह, आशीष माली, ऋतुराज सिंह, विक्की यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments