डीजीपी के निर्देश पर पुलिस बरत रही एहतियात

डीजीपी के निर्देश पर पुलिस बरत रही एहतियात
अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र: एसओ
खेतासराय, जौनपुर। उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद हुए हंगामे के मद्देनजर यूपी पुलिस एलर्ट मुद्रा में आ गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की सायंकाल क़स्बे में रुट मार्च किया। संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली। पुलिस ने चेतावनी दिया कि अगर किसी ने अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो सख़्ती से निपटा जायेगा। नवागत थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बूथ से पैदल मार्च किया गया। दीदारगंज मार्ग, मेन रोड और स्टेशन गली समेत अन्य स्थानों पर भ्रमण मार्च किया। पुलिस ने कई संदिग्धों की तलाशी भी ली। हालांकि जाँच में पुलिस को कोई आपत्तिजनक चीज हाथ नहीं लगा। पुलिस ने लोगों से भाईचारा व शांति बनाये रखने की अपील की। थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिस सतर्कता बरत रही है। सोशल मीडिया पर किसी ने अफ़वाह फैलाने का प्रयास किया तो उस पर शिकंजा कसा जाएगा। रुट मार्च में जितेंद्र सिंह, एसआई मो. आलम, ओमप्रकाश यादव, रविंद्रनाथ तिवारी, सन्दीप सिंह, अनिल यादव, अंकुश सिंह, विनोद प्रजापति, विकेश चौहान, राजकुमार यादव, अंतिमा सिंह, प्रियंका प्रजापति आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments