जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में शिवशंकर यादव मंगल पुत्र बुधिराम यादव निवासी ग्राम प्यारेपुर जौनपुर को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर शिवशंकर यादव कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व से मिली है, उसे मैं सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करने काम करूँगा। इस मौके पर उनको बधाई देते हुए समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने कहा कि शिवशंकर जी बहुत ही ईमानदार और मेहनती व्यक्ति हैं। इससे पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। पदाधिकारी नामित होने पर प्रदेश के साथ जिले एवं गाँव वालों में भी खुशी की लहर है। इस मौके पर नन्हकू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्यारेलाल लाल निषाद, विकास यादव, शैलेश यादव, अरुण यादव, संदीप आर्मी, विपिन, राहुल यादव, संतोष निषाद, संजय चौहान, अशोक निषाद आदि ने बधाई दी है।
0 Comments