टैबलेट से उपस्थिति दर्ज कराने का शिक्षको ने किया विरोध

टैबलेट से उपस्थिति दर्ज कराने का शिक्षको ने किया विरोध

    भाँवरकोल- बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्यान्ह भोजन की सूचना आनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है। विभाग द्वारा टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आईo डीo के माध्यम से सिमकार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो की नियमानुकूल नही है एवम शिक्षको का उत्पीड़न हैं। शिक्षको का कहना हैं कि विभाग सिमकार्ड उपलब्ध कराए और हमारी समस्याओं का निराकरण करे तभी कार्य सम्भव होगा । उक्त मांगो को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बेसिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर दिनेश कुमार सिंह यादव (ब्लॉक अध्यक्ष), अजहर अली मोबीन (मंत्री) , जयनारायण उपाध्याय (अध्यक्ष पूo माo शिo संघ), अम्बिका राम (मंत्री), मु. आलिम हुसैन (अटेवा अध्यक्ष), अमित राय, मोज़म्मिल, सलाहुद्दीन, शशिभूषण, राजेश, रत्नाकर, रमाशंकर, चिरंजीविलाल, शोभा कुमारी, माया कुमारी, त्रिलोचना, मौसमी राय आदि शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments