15 बेड के हॉस्पिटल में मरीजों के लिये उपलब्ध नहीं है एक भी बेड, दवाओं की भी किल्लत

जौनपुर। शहर के लखनपुर गांव में चल रहे राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। इलाज हेतु आने वाले मरीजों के लिए पेयजल की सुविधा नहीं है। और न ही मरीजों को शौच जाने के लिए शौचालय ही है। यहां तक की 15 बेड के इस चिकित्सालय में मरीज को भर्ती करने के लिए एक भी बेड उपलब्ध नहीं है। दवाओं की उपलब्धता भी कम है। कई माह से दवाओं की खेप चिकित्सालय नही पहुंची है। बेड न होने से भर्ती करने वाले मरीजों को दवा देकर छोड़ दिया जा रहा है। सुविधाओं के अभाव में मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। रोज़ाना 15 से 20 मरीज आयुर्वेद चिकित्सा कराने चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह का कहना है कि रोजाना मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है। भर्ती करने के लिए जल्द ही बेड की व्यवस्था हो जायेगी। हैंडपम्प लगा है उसमें थोड़ी दिक्कत है। जल्द ही पेयजल व शौचालय की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments