चुनावी पाठशाला में मतदाताओं को किया गया जागरूक

चुनावी पाठशाला में मतदाताओं को किया गया जागरूक
गाज़ीपुर , भाँवरकोल । शिक्षा क्षेत्र भाँवरकोल के विभिन्न विद्यालयों एवं मतदान केन्द्रों पर शिक्षकों व बी.एल.ओ. द्वारा चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया तथा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसमें लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य मतदान करने हेतु अपील की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि मतदाता बनाना अपने आप में एक गर्व की बात है इसलिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मतदान अवश्य करें। मजबूत लोकतन्त्र के लिए सभी मतदाताओं का मतदान (वोट) करना आवश्यक है।
     उन्होंने शिक्षकों एवं बी.एल.ओ. को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों एवं सभी विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन करते हुए स्वीप कार्यक्रम में लोगों को जुटायें एवं उन्हें लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी दें।
    इस कड़ी में भाँवरकोल के  विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं विद्यालयों जैसे प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ाबाद, निकरोजपुर, बीरपुर, चकखान मुहम्मद, मलिकपुरा, जगहतपुर, मनिया, कठार, लोहारपुर, जोगा, तराँव, बाँठा इत्यादि के साथ सैकड़ो विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments