मतदान प्रतिशत बढ़ाने शिक्षा विभाग ने झोकी ताकत,लोगो को किया जागरूक

मतदान प्रतिशत बढ़ाने शिक्षा विभाग ने झोकी ताकत,लोगो को किया जागरूक
आसिफ हुसैनी
गाज़ीपुर , भाँवरकोल । सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस बार शिक्षा क्षेत्र भाँवरकोल का बेसिक शिक्षा विभाग जोर-शोर से लगा हुआ है। बुधवार को अमर हाई स्कूल अमरूपुर, राजेश्वर पीजी कॉलेज आराजी बुढैला एवं ख्रीष्त सेवाश्रम रसूलपुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण- गीत इत्यादि के द्वारा जागरूक किया गया। 
         खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को बीएलओ द्वारा तथा शनिवार को प्रत्येक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एसएमसी सदस्य तथा पीटीए के सदस्यों द्वारा आम जन- मानस को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग मतदाताओं को जागरूक करने में लगातार लगा हुआ है।
       पीजी कॉलेज व इण्टर कॉलेजों में पढ़ रहे युवाओं को जागरूक करने हेतु चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया तथा मतदान शपथ भी दिलाया गया।
        आज के इस कार्यक्रम में राहुल अग्रवाल, आलिम हुसैन, कश्यप राय, अंशू कश्यप, नसीम, आलोक, हिमांशु, मुनेन्द्र इत्यादि के साथ समस्त बीएलओ एवं शिक्षकों का अहम योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments