ई आर ओ ने उद्यमियों के साथ बैठक कर मतदान के लिए किया जागरूक, दिलाई शपथ

जौनपुर 22 अप्रैल 2024 (सू0वि0)- सतहरिया-औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में स्थित वरूण बेवरेजेज लिमिटेड में सोमवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने उद्यमियों के साथ बैठक कर मतदान के लिए जागरुक किया|
               
                 ई आर ओ डा0 ज्ञान प्रकाश ने आगमी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए उद्यमियों को जागरूक किया और कहा कि यह देश का सब से बड़ा महापर्व है | उद्यमीगण अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें जिससे देश का लोकतंत्र मजबूत हो सके और कहा कि एक एक वोट बहुत ही कीमती है| इस लिए कोई भी मतदान से वंचित न होने पाए| उन्होंने उपस्थित राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतदाताओं से मिलकर उन्हें मतदान का महत्व समझाए | निर्भीक व निडर होकर मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर जाए| इसमें किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बच कर मतदान करना चाहिए|किसी भी प्रकार का चुनाव से संबंधित कोई दिक्कत आए तो इसकी सूचना हमे दिया जाए| मतदान के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई।फैक्ट्री के जीएम प्रेरणा व एचआर शिव कुमार ने आगुंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया|
         इस दौरान अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजाक्ता त्रिपाठी, जिला उपायुक्त हर्ष प्रताप सिंह, तहसीलदार अजीत कुमार,नायब तहसीलदार सूरज कुमार पटेल ,आई आई ए अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव,सीडा विकास समिति अध्यक्ष शिवा जी सिंह,उद्यमी नेता राहुल दूबे,महेन्द्र श्रीवास्तव,गुलाब चन्द्र पाण्डेय,अरविंद मौर्य सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे|

Post a Comment

0 Comments