हनुमान जयन्ती महोत्सव पर हुये विविध कार्यक्रम

सार्थक युवा चेतना संगठन के लोक कलाकारों ने की नृत्य-संगीत की अनुपम प्रस्तुति
सुइथाकला, जौनपुर। चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि पर आयोजित हनुमान जन्मोत्सव विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भक्ति भाव में मनाया गया। हनुमान जयन्ती पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सार्थक युवा चेतना संगठन के लोक कलाकारों द्वारा आयोजित 16वें वार्षिक महोत्सव में विभिन्न लोक संगीत एवं नृत्य की अनुपम प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में प्रस्तुत हे दुखभंजन मारूति नन्दन सुन लो मेरी पुकार, पवन सुत बिनती बारम्बार की संगीतमय प्रस्तुति की गयी। विकास खण्ड के अमारी गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लोक कलाकारों ने युगल गीत, भजन एवं सामूहिक नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति की। कार्यक्रम में आरती, गौरव पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, संगमलता, पंकज, आनन्द मिश्र, सन्तोष पाण्डेय सहित तमाम कलाकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments