नामांकन मेला व मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

नामांकन मेला व मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
गाज़ीपुर , भाँवरकोल । विकास खण्ड भाँवरकोल में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए न्याय पंचायत अवथही द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान तथा साथ-साथ स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। रैली को नोडल शिक्षक संकुल प्रभारी अंबिका राम तथा वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद कुमार राय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
     बैनर पोस्टर लिए शिक्षकों व बच्चों का झुण्ड गाँव की गलियों से गुजर रहा था तथा शिक्षक राहुल अग्रवाल व बच्चों द्वारा नारा भी लगाया जा रहा था। अम्बिका राम ने कहा कि लोकतन्त्र के इस महापर्व का सभी साक्षी बनना चाहिए। यह रैली मेन रोड से होते हुए पूरे गाँव में भ्रमण कर वापस कम्पोजिट विद्यालय सोनाड़ी पर आकर समाप्त हुआ।
        चिलचिलाती धूप में बच्चों के नामांकन कराने व लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की अलख जगाई जा रही थी तथा प्रत्येक विद्यालयों में एस एम सी सदस्यों एवं पेरेंट्स टीचर असोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर मतदान के महत्व को बताया गया।
        इस अवसर पर राम इकबाल, दिवाकर, मार्कण्डेय, अशोक, सत्येन्द्र, सन्तोष, धर्मेन्द्र, प्रमोद, राकेश, प्रह्लाद, दिनेश, गुंजन इत्यादि के साथ सैकड़ो शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments