धुआधार बल्लेबाज़ी कर क्रिकेटरो ने मतदाताओं को किया जागरूक

धुआधार बल्लेबाज़ी कर क्रिकेटरो ने मतदाताओं को किया जागरूक
आसिफ़ हुसैनी
गाज़ीपुर । 1 जून को अधिकतम मतदान कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर श्रीमती आर्यका अखोरी की अनूठी पहल वोटर प्रीमियर लीग(VPL ) में आज विकासखंड भावरकोल  के पखनपुरा में किर्केट मैच आयोजित हुआ जिसमें 4 टीमों का शानदार मुकाबला हुआ ।
प्रथम मुकाबले में रानीपुर ने महेशपुर द्वितीय को हराया , दूसरे मुकाबले में महेशपुर प्रथम और फखनपुरा के बीच में शानदार मुकाबला हुआ जिसमें पखनपुर को विजय मिली ।
पखनपुरा और रानीपुर में  अगला मैच हुआ जिसमें पखनपुरा जीतकर  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच का उद्घाटन  सचिव सूर्यभान राय द्वारा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फीता काटकर  किया गया  और सूर्यभान राय द्वारा  मतदाताओं को "मतदाता शपथ "दिलाई गई ।
इस अवसर पर जुबेर अहमद, जुनैद खान, फिरोज , हृदय नारायण , गुड्डू सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments