इस बार एक भी मतदाता न छूटे- मनोज पाठक
आसिफ़ हुसैनी
गाज़ीपुर, भाँवरकोल । मतदाता जागरूकता के तहत शेर मुहम्मद नेशनल इण्टर कॉलेज मच्छटी में स्वीप कार्ययक्रम आयोजित किया गया। इस कार्य में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मनोज पाठक, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, कालेज के प्रबंधक इम्तियाज अहमद, प्रधानाचार्य सेराज अहमद उपस्थित रहे। एन सी सी प्रभारी व कैप्टन सकील अहमद की अगुवाई में एन सी सी कैडरों ने मार्च पास्ट किया तथा ससम्मान अतिथियों को कार्ययक्रम स्थल तक लेकर गए।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनता का, जनता द्वारा और जनता के लिए जब अच्छे सरकार का चयन करना है तो जनता को वोट देना भी जरूरी है इसलिए शत- प्रतिशत लोग मतदान अवश्य करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के प्रत्येक बूथों पर सभी व्यवस्थायें पूर्ण रखनी है तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को अनवरत जारी रखना है जिससे अपने प्रत्येक बूथों का मतदान प्रतिशत अच्छा रहे। अन्त में उपस्थित समस्त शिक्षकों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई तत्पश्चात कालेज से ही बाइक रैली भी निकाली गई जो पातालगंगा चट्टी से होते हुए मच्छटी पुलिस चौकी पर जाकर समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम में जयनारायन उपाध्याय, राहुल अग्रवाल, सलाहुद्दीन, राजेश, रामाशंकर, शशिभूषण, रत्नाकर, अश्वनी, अमित, दिनेश, दिग्विजय, अशोक, संजय, मोज़म्मिल, आरजू बेगम, अकील, कमरान, त्रिलोचना, चेतना इत्यादि के साथ सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिका व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानचार्य सेराज अहमद ने किया तथा सफल संचाल शिक्षक मु. आलिम हुसैन ने किया।
0 Comments