मिर्जाबाद और बढनपुरा के बीच होगा VPL का फाइनल

मिर्जाबाद और बढनपुरा के बीच होगा VPL का फाइनल
गाज़ीपुर । भंवरकोल ब्लॉक में चल रही  VPL वोटर प्रीमियर लीग में शानदार मुकाबला देखने को मिला।
एक तरफ जहां  ढुढिया को हराकर मिर्जापुर की टीम फाइनल में जगह बनाई तो दूसरी तरफ लोहरपुर को हराकर बढनपुरा की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की ।
दोनों टीमों का फाइनल मैच पखनपुरा ग्राउंड पर 10 मई को सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा।
इसके पहले आज ढूढिया ग्राउंड पर सोनाडी और ढुढिया के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ढुढिया एक रन से विजयी रहा, दूसरा मैच मिर्जाबाद और गोडउर की टीमों के बीच हुआ जिसमें मिर्जाबाद 20 रन से विजयी रहा ,
दूसरी तरफ पखनपुरा ग्राउंड पर शेरपुर और बढनपुरा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें बढनपुरा ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर विजय हासिल की । दूसरे मैच में पखनपुरा को पलिया ने पराजित किया। सेमीफाइनल में पलिया और बढनपुरा का मैच शुरू हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पलिया ने निर्धारित 6 ओवर में 94 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करती हुई बढनपुरा की टीम एक विकेट खोकर दो बाल शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त किया ।
उपस्थित जनता का खूब मनोरंजन हुआ साथ में लोगों को 1 जून को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूर्यभान राय , सोमनाथ शुक्ला, पिंटू , सरोज, महताब, राजकुमार यादव, चंद्रिका प्रसाद ,अजीत गौतम ग्राम प्रधान जुबेर अहमद , जुनैद खान , भोला यादव पलिया के प्रधान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments