बी.आर.सी. भाँवरकोल पर भरा गया पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र

बी.आर.सी. भाँवरकोल पर भरा गया पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र
  भाँवरकोल- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर ब्लॉक कार्यकारिणी के नेतृत्व में बी.आर.सी. भाँवरकोल पर उपस्थित होकर शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन के संदर्भ में विकल्प पत्र भरा गया। ज्ञातव्य हो कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों जिनका अधियाचन/ विज्ञापन अप्रैल 2005 से पहले हो चुका था परन्तु किन्हीं कारणों से नियुक्ति अप्रैल 2005 के बाद होने से उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था ऐसे लगभग 70 हजार कर्मचारियों व शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके क्रम में सोमवार को कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी को बीटीसी 2004, विशिष्ठ बीटीसी 2004 एवं उर्दू बीटीसी 2005 के कुल 16 शिक्षकों द्वारा विकल्प पत्र भर कर दिया गया जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाएगा।
       विशिष्ट बीटीसी ब्लॉक अध्यक्ष एवं अटेवा जिला ऑडिटर मोज़म्मिल अंसारी, अटेवा जिला प्रवक्ता अकबर अली अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन के साथ अम्बिका राम, तुलसी प्रसाद, दिनेश राम, धनञ्जय, प्रवीण ठाकुर, भागीरथी, बिन्देश, विनय मिश्रा, अजमल, क्यामुद्दीन, सैफुद्दीन, नागेन्द्र, चिरंजीविलाल, संजय राय, ममता त्रिपाठी, रामकुबेर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments