बीपी मंडल की जयंती मनाई गई

बीपी मंडल की जयंती मनाई गई
जौनपुर। हम हिंदुस्तानी की तरफ से बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल "बीपी मण्डल" की जयंती कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा दरियावगंज में आयोजित किया गया । जयन्ती समारोह मे वक्ताओं ने बीपी मंडल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान के बारे मे लोगो को बताया। जिसमे मंडल आयोग की सिफारिश के आधार पर भारत की बहुत संख्या (लगभग 60% आबादी )को सामाजिक न्याय मिला ।
  डा विजेंद्र कुमार ने कहा कि अगर हमें आधुनिक भारत को विकसित बनाना है तो देश की बहुत संख्या का आबादी को विकास के मुख्य धारा में लाना होगा । डा अश्वनी यादव ने कहा कि आज हमें एकजुट होने की जरूरत है, ताकि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने और दूसरे को अपने अधिकार और हक छीनने ना दें । इस अवसर पर प्रवेश कुमार स्वाभिमानी, अशोक आजाद , संघर्ष यादव, मोहन यादव पूर्व अध्यापक , महेंद्र यादव पूर्व अध्यापक, विकास बीडीसी राहुल यादव , अनुराग , राकेश , विवेक आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन अश्विनी कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments