जौनपुर के लाल नजमुल हसन ने ज़िले का नाम किया रौशन
जौनपुर । शिराजे हिंद की सरजमीं के लाल उत्तरप्रदेश सरकार में पूर्व विशेष सचिव रहे नजमुल हसन रिज़वी द्वारा लिखी गई "विभागीय जांच एवम नियमावली" पुस्तक को नजमुल हसन रिज़वी ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद हारिस सिद्दीकी को भेट की । ज्ञात हो कि बलरामपुर में पेशकार के पद से सेवानिवृत्त हुए ईमानदारी के प्रतीक स्वर्गीय अख्तर हुसैन रिज़वी के बड़े पुत्र श्री नजमुल हसन रिज़वी जौनपुर नगर से सटे हैदरपुर गांव के मूल निवासी है इन्होंने शासन में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल कर ज़िले का नाम रौशन किया है । इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक विभागीय जांच एवम नियमावली को श्री संजीव मित्तल आईएएस ने अग्रसरित किया है ।
श्री रिज़वी के छोटे भाई बदरूल हसन रिज़वी पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर सेवानिवृत्त हुए है तो वही डाक्टर सादिक रिज़वी शिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज जौनपुर में प्राचार्य के पद को सुशोभित कर रहे है ।
0 Comments