रामनगर, जौनपुर। बीआरसी रामनगर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देश में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय की देख—रेख में उपकरण मापन शिविर का आयोजन हुआ जहां एलिमको विभाग की टीम से डॉ रामानन्द, डॉ अमर बहादुर, ऑडियोलाजिस्ट राजू रहे। 335 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनमें से कुल 285 बच्चों को उपकरण के लिये चिन्हित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शाहगंज में 175, आदर्श कम्पोजिट केराकत में 176 तथा बीआरसी रामनगर में 285 बच्चों को उपकरण के लिये चिन्हित किया गया। इनमें से 604 बच्चों को समग्र शिक्षा एवं 22 बच्चों को पीएम श्री विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उपकरण दिया जायेगा। जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने शिविर में उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया तथा मौके पर चिन्हित बच्चों को उपकरण प्राप्त की रसीद अपने हाथों से दिया गया। शिविर को सफल बनाने में डॉ पीडी तिवारी, विशेष शिक्षक विवेक सिंह, रमेश चन्द्र मौर्य, सीमा सिंह, रमाशंकर, संजय मिश्रा, अमर बहादुर, आनन्द तिवारी, ललन पाण्डेय आदि विशेष शिक्षक, दिव्यांग बच्चे, अभिभावक आदि प्रमुख रहे।
0 Comments