नपं कार्यालय परिसर में लगा स्वास्थ्य शिवर, 34 कर्मचारियों का हुआ परीक्षण

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जहां कार्यालय के कर्मचारियों का निशुल्क जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी के डॉ0 धर्मेश पटेल की टीम ने नगर पंचायत के कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ही नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना था जिसमें सभी कर्मियों ने उपस्थित होकर अपनी जांच करायी। इस दौरान कार्यालय के कुल 34 कर्मचारियों की जांच की गई। शिविर में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय सिंह ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर डॉ0 धर्मेश पटेल, ईओ विजय सिंह, फार्मासिस्ट नितिन मौर्य, एलटी जमीर अहमद, राजमन, वेद प्रकाश, सत्येंद्र नारायण तिवारी, ओमकार यादव, सूरज, सौरभ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments