निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 650 मरीजों का मुफ्त इलाज-डॉ अम्बर खान

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 650 मरीजों का मुफ्त इलाज-डॉ अम्बर खान
(सोहराब अंसारी)
जौनपुर -जनपद जौनपुर के रन्नो गाँव में क़दीमी जुलूस का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में ज़ायरीन ने शिरकत की। इस अवसर पर जी एच के हॉस्पिटल की तरफ से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 650 मरीजों को मुफ्त परामर्श एवं मुफ्त दवा वितरित किया गया तथा घायल व्यक्तियों की निशुल्क मरहम पट्टी भी किया गया।इस अवसर पर जी एच के हॉस्पिटल की डॉ अम्बर खान ने भी मरीजों की खिदमत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कहा कि हमे खुशी है कि आज हमे जायरीनों की खिदमत का मौका मिला।आगे भी इसी प्रकार शिविर लगाकर ज़्यादा से ज़्यादा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।शिविर कैंप में डॉ अम्बर खान, डॉक्टर एस एच खान, जयहिन्द यादव, आदर्श मौर्य ,मंसूर खान,माया सिस्टर एवं सकीना मैनेजर आदि लोगों ने सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments