राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा सिकरारा

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा सिकरारा जौनपुर में एसएमडीसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज आरंभ हुआ। जिसमें राo उo माo विद्यालय सिकंदरा ,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भकुरा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर तथा जीजीआईसी जौनपुर की प्रधानाचार्या/प्रधानाध्यापाक समेत एसएमडीसी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ संतोष कुमार गुप्ता द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक नितीश सिंह ने किया। मास्टर ट्रेनर श्री राहुल राज मिश्रा तथा कपिल देव पांडे द्वारा एसएमडीसी की गठन की प्रक्रिया तथा एसएमडीसी के सदस्यों के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम के मध्य में प्रधानाध्यापक श्री ब्रह्मजीत यादव ,प्रधानाध्यापक श्री प्रभाकर सिंह तथा प्रधानाध्यापिका कु सुहासिनी द्वारा विद्यालय के प्रबंधन तथा प्रगति के विविध पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी। कार्यक्रम का समापन जीजीआईसी जौनपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूलता वर्मा द्वारा प्रेरक भाषण द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यापक संदीप शुक्ला, सौरभ कुमार ओझा, राजन तिवारी तथा राजीव बेनवंशी ने कार्यक्रम के आयोजन मे अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य, शिक्षक / शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments