मड़ियाहूं, जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल (भुर्जी) उत्थान समिति जौनपुर की मासिक बैठक स्थानीय क्षेत्र में स्थित चंडिका देवी मंदिर में हुई जहां मड़ियाहूं तहसील के गठन की प्रक्रिया पूरी की गयी। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र भोजवाल, राजकुमार भोजवाल, उमाशंकर भोजवाल, पवन भोजवाल, रामचंद्र भोजवाल, मोहन भोजवाल, विमल भोजवाल जिलाध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने संगठन के विस्तार के लिये तन—मन—धन से समाज के उत्थान के लिए काम करने की शपथ लिया। साथ ही मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष पद के लिये मोहन भोजवाल, सचिव के लिये राजकुमार भोजवाल, कोषाध्यक्ष के लिये रामचन्द्र भोजवाल का चयन हुआ जिस पर उपस्थित जिला भोजवाल संगठन ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही 15 दिन का समय दिया गया है कि वह अपनी टीम बनाकर जिला उपाध्यक्ष मड़ियाहूं तहसील राजेश भोजवाल को अवगत करायेंगे। इसके पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम मडियाहूं तहसील में कराया जाएगा। बैठक में पवन भोजवाल जिला पंचायत सदस्य जलालपुर, विजय भोजवाल कुल्हनामऊ, संतोष भोजवाल बाबाजी बाकराबाद, रंजीत भोजवाल मुंगराबादशाहपुर, शत्रुघ्न भोजवाल, इं. उमाशंकर गुप्ता मुंगराबाशाहपुर, अशोक भोजवाल जफराबाद, लालू जी भोजवाल मड़ियाहूं, राजकुमार भोजवाल मड़ियाहूं, श्रीकांत भोजवाल मडियाहूं, रामचंद्र भोजवाल मड़ियाहूं, अरविन्द भोजवाल पूर्व जिलाध्यक्ष जौनपुर, विमल भोजवाल वर्तमान जिलाध्यक्ष जौनपुर, अनिल भोजवाल (बम) जौनपुर, रमेश भोजवाल चोरारी, सुरेश चन्द्र भोजवाल चोरारी, उमाशंकर भोजवाल परियावां, राम प्रकाश भोजवाल तेजगढ़ मड़ियाहूं, शिवशंकर भोजवाल वंशगोपालपुर, महेन्द्र भोजवाल मुंगराबादशाहपुर, मनोज भोजवाल तेजगढ़, वीरेन्द्र भोजवाल प्रबन्धक एमिनेंट स्कूल जमालापुर, राजकुमार गुप्ता मड़ियाहूं, मंगला प्रसाद भोजवाल मड़ियाहूं, माता प्रसाद भोजवाल मड़ियाहूं, अरविन्द भोजवाल मड़ियाहूं, संजय भोजवाल मड़ियाहूं, रजनीश भोजवाल चांदपुर, वेद प्रकाश भोजवाल (ताऊ जी) उपस्थित रहे। साथ ही स्वजातीय बंधुओं को संगठन की सदस्यता प्रमाण पत्र देकर उन्हें शामिल किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री विष्णु भोजवाल ने किया। अन्त में जिलाध्यक्ष विमल भोजवाल जिलाध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments