बीएसए ने एफ एल एन प्रशिक्षण में ब्लॉक को निपुण बनाने हेतु किया उत्प्रेरित

बीएसए ने एफ एल एन प्रशिक्षण में ब्लॉक को निपुण बनाने हेतु किया उत्प्रेरित    
जौनपुर: आज दिनांक 26.9.2024 को बी आर सी डोभी पर गतिमान एफ एल एन प्रशिक्षण में आदरणीय परियोजना निदेशक श्री करुणा शंकर पांडे ,डी डी ओ जौनपुर श्रीमती मीनाक्षी देवी, डीसी मनरेगा श्री सुशील कुमार त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गोरखनाथ पटेल डी पी आर ओ जौनपुर श्री नत्थूराम गंगवार डीसी (NRML) श्री ओपी यादव व खंड विकास अधिकारी डोभी श्री नंदलाल, ए डी ओ पंचायत श्री रमेश यादव का आगमन ब्लॉक संसाधन केंद्र डोभी पर हुआ । आदरणीय परियोजना निदेशक सर,बी एस ए सर समस्त उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत खण्डशिक्षाधिकारी श्री रमाकांत सिंह व श्री आलोक कुमार रघुवंशी ने बुके अंगवस्त्र एवम मोमेंटो देकर किया।
 परियोजना निदेशक सर ने प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षकों को बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान पर चर्चा करते हुए सभी को विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गोरखनाथ पटेल ने विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु संदर्शिका के प्रयोग के साथ ही 100% उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क, गतिविधियां आधारित शिक्षण करते हुए ब्लॉक को निपुण बनाने हेतु उत्प्रेरित किया।
कार्यक्रम में निपुण विद्यालय बनाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी डोभी श्री रमाकांत सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया । श्री आलोक कुमार रघुवंशी ने सभी का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार यादव ने किया।कार्यक्रम में संजय यादव ,आनंद सिंह ,अरविंद सिंह, संतोष सिंह एवं समस्त एआरपी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments