ईद मिलादुन्नबी की तैयारी पूरी,सोमवार को निकलेगा ऐतेहासिक जुलूस
जौनपुर। यौमुन्नबी के मद्देनजर ईद मिलादुन्नबी की पुरी तैयारी ज़ोर व शोर से ऐसी तरह से प्रारंभ की गई है पूरे शहर में हर तरफ प्रकाश ही प्रकाश नजर आएगा। शहर की विभिन्न मस्जिदों में रोज़ना सुबह मिलाद शरीफ़ के कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। जगह जगह अखाड़ों के खिलाड़ी नया करतब सीखने के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। रविवार को मरकज़ी सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने सजावट कमेटियों से संपर्क कर उनके द्वारा की जा रही तैयारी का जायज़ा लिया गया। इस बार ईद मिलादुन्नबी स अ व व जुलूस ए मदहे सहाबा को ऐतिहासिक बनाने के लिए अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में पूरी तैयारी चल रही है।
जब कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी 16 सितम्बर दिन सोमवार को धूम धाम से मनाया जाएगा। सोमवार दिन दोपहर लगभग 1 बजे कोतवाली चौराहा स्थित डायज (कंट्रोल रूम) पर क़ौमी यकजहती कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन होने के साथ जुलूस का संचालन भी किया जाएगा। कार्यक्रम को जनपद के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता एवं सर्वधर्म के सम्मानित संभ्रांत लोग उपस्थित होकर एकता व मोहब्बत का संदेश देंगे। यौमुन्नबी के कार्यक्रम का आगाज़ शाम 5 बजे शाही ईदगाह से जुलूस की सूरत में उठकर इंद्रा मार्केट,ओलंदगंज,शाहीपुल, चहारसू चौराहा,कोतवाली चौराहा,अल्फस्टिंगनज,होता हुआ शाही अटाला मस्जिद पहुंचकर जलसे के रूप में तब्दील हो जायेगा। शहर के अलग अलग हिस्सों में सजावट की जिम्मेदारी अलग अलग सजावट कमेटियों को दी गई है जो शहर को दुल्हन की तरह सजाने में दिन-रात एक किए हुए हैं। मरकज़ी सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने रविवार को सजावट कमेटियों,अंजुमन के निज़ामी,अखाड़ों के उस्तादों से मिलकर की जा रही तैयारी का जायज़ा लिया। किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया गया है। साथ ही मरकज़ी सीरत कमेटी टीम के साथ सभी तरह के संबंधित कार्य के लिए तत्पर है।
इस दौरान मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 16 सितम्बर को शिराज़ ए हिन्द जौनपर का ऐतेहासिक ईद मिलादुन्नबी स अ व व जुलूसे मदहे सहाबा में भारी संख्या में शामिल होकर इसका हिस्सा बनें।

0 Comments