जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देश के क्रम में 14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा करते हुये कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने और अधिक से अधिक सुलह एवं समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण करने की कार्यवाही करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि राजस्व विभाग और पुलिस के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने यूपीपीसीएल, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्टाम्प विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिलापूर्ति विभाग, बाट-माप सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य) अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments