शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान/ तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत मिर्जा अनवर बेग इण्टर कॉलेज उसरहटा शाहगंज में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में छात्रों को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच निबंध, पोस्टर तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में मोहम्मद हस्सान 12वीं, पोस्टर प्रतियोगिता सचिन राजभर 12 ए, वाद विवाद प्रतियोगिता में मोहम्मद अर्श को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी की टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से डॉ. फैजान अहमद अंसारी, अवधेश तिवारी, रश्मि सेठ, विनीता मौर्य, राधेश्याम टंडन, प्रधानाचार्य मिर्जा अनवर वेग इंटर कॉलेज उसरहटा नौशाद अहमद खान, सतीश मिश्र, विमलेश चंद्र त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह, मोहम्मद अतहर, विवेकानंद द्विवेदी, नफीस अख्तर सईदी, गौतम यादव, जावेद अहमद, सिद्धार्थ उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
0 Comments