वंचित महिलाओं की बन्धुता मंच की साथी बन रहीं मुस्कान

वंचित महिलाओं की बन्धुता मंच की साथी बन रहीं मुस्कान
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में बंधुता मंच की साथी इन दिनों सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं से वर्षों से वंचित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। बंधुता मंच की साथी क्षेत्र के प्रत्येक गावों में जाकर वंचित महिलाओं की खोजबीन कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए मां दुर्गा ग्रामीण विकास समिति की प्रबंधक समावेश साथी नीरा आर्या ने बताया कि प्रत्येक गांवों में जाकर महिलाओं को जागरूक कर उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा संवैधानिक अधिकारों एवं महिला अधिकार से रुबरु कराने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की कुछ महिलाएं शिक्षा व जागरूकता के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। ऐसे में बन्धुता मंच ने यह ठाना है कि क्षेत्र के प्रत्येक गावों में जाकर सबको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाया। उन्होंने कहा कि बन्धुता मंच के माध्यम से लोगो में भाईचारा कायम करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर बन्धुता मंच के साथी रिंकू, चंदा धर्मा कुमारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments