केराकत में चड्ढा—बनियान चोर सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस

केराकत में चड्ढा—बनियान चोर सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस
अकबरपुर में चोरों ने नगदी समेत हजारों का माल उड़ाया
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव के ब्राह्मण बस्ती निवासी जय प्रकाश नारायण पुत्र राज नारायण के घर बीती रात चोर मकान की खिड़की के छज्जे के सहारे छत पर पहुंच घर के अंदर प्रवेश कर घर की लाइट बंद कर अपने इरादे को अंजाम दे रहे थे। इसी बीच परिवार की एक महिला की नींद खुल गई और बंद लाइट जला दी। लाइट जलते ही घर के कमरों जा दरवाजा खुला देख घर के अंदर जाकर देखा तो चड्ढा बनियान में दो युवक खड़े है जिसमें एक युवक अपने चेहरे को काले कपड़े से ढका हुआ था। दोनों युवकों को देख महिला शोर मचाना चाहा तो चोरों ने महिला को मारने का प्रयास किया जिसके बाद महिला शोर मचाते हुए बाहर आ गई। तत्पश्चात चोर घर से भागते समय पेटी में रखा सोने की लाकेट, सोने की चैन, पीतल का लोटा, नगदी 4 हजार समेत महिला का मोबाइल लेकर फरार हो गये। चोरी की घटना के वारदात की दृश्य घर के बगल में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच—पड़ताल कर सीसी टीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान करने में जुट गयी है।

Post a Comment

0 Comments