ईद मिलादुन्नबी पर डॉ हसीन बबलू ने विरतीत किया मिष्ठान , उमड़ी भारी भीड़
जौनपुर । इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जौनपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया । हजरत मोहम्मद साहब के चाहने वालों ने अपने घरों ,मस्जिदों और सड़कों को रंग बिरंगी लाइटो और झालरों से सजाया गया । इस मौके पर नवाब यूसुफ रोड चाँद मेडिकल चौराहे पर नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ सभासद डॉक्टर हसीन बबलू की जानिब से बड़े पैमाने पर तबर्रुक तक्सीम करने का कार्यक्रम सोमवार शाम से ही जारी है डॉक्टर हसीन बबलू की जानिब से मिष्ठान ,पानी तथा चाय और कॉफी का वृहद पैमाने पर आयोजन किया गया था । इस मौके पर डॉ हसीन बबलू ,मजीद खान , छोटू भाई , तालिब , अली , सलीमुल्लाह खान चुन्ना,सैफ़ी अयान , अबान , तनवीर गुड्डू, शेरू भाई आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments